अक्सर ऑनलाइन फॉर्म फिल करते वक्त या फिर Pan Card अप्लाई करते वक्त सही साइज में फोटो रीसाइज
करना ज़रूरी होता है। नहीं तो एप्लिकेशन रिजेक्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। यह
समस्या अक्सर लोगों के साथ होती रहती है। Pan card Resizer की मदद से हम इसे सुलझा सकते हैं। गवर्नमेंट स्कीम्स, जॉब एप्लिकेशन फॉर्म या बैंक से संबंधित कोई व्यवहार होने पर अक्सर Pan
Card की ज़रूरत होती है। उसे अपलोड करने के लिए Pan
card resizer टूल से रिजेक्शन के चांसेस कम हो सकते
हैं। pan card photo resize करने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें और यह किस तरह आपके लिए फायदे मंद हो सकता है?
इसके बारे में नीचे जानकारी हमने दी है।
![]() |
Pan card Resizer |
अगर आप कहीं भी Pan Card फोटो को अपलोड करते हो और वहां से रिप्लाई आता है कि आपके द्वारा अपलोड किए हुए इमेज की साइज ज़रूरत के हिसाब से सही नहीं है? उस वक्त Pan Card Resizer Tool की ज़रूरत होती है। Pan Card Resizer या Pan card Photo Resizer यह एक ऑनलाइन रीसाइजिंग टूल है जिसे हमने आपके लिए पेश किया है। इसकी मदद से आप आसानी से Pan card photo, pan card signature, pan card document, आदि को आवश्यकतानुसार रीसाइज कर सकते हो और जहां ज़रूरत हो वहां अपलोड कर सकते हो। रीसाइज करने के साथ-साथ आप अपने फॉर्म को रिजेक्ट होने से भी बचा सकते हो।
Pan Card resizer
tool को इस्तेमाल
कैसे किया जाता है इसके लिए जानने से पहले हमें पैन कार्ड के बारे में जान लेना
चाहिए। यह एक पैन का मतलब “Permanent Account Number” होता है। जो भारत सरकार या NSDL या UTIITSL
द्वारा हमें दिया जाता है। इसे अक्सर आर्थिक व्यवहार करते वक्त हम
इस्तेमाल करते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे article
“पैन कार्ड क्या होता है? Pan Card की आवश्यकता क्यों
होती है?” में जान सकते हो।
Free To Use
Internet पर कई सारे Tool आपको मिल जाते हैं
जो कि paid होते हैं, लेकिन यह tool
Free होने के कारण आप अनेकों photos इससे resize
कर सकते हो।
Good Ui
यह tool इस्तेमाल करने के लिए बहुत आसान है,
कोई भी इसे कुछ क्लिक में ही pan card resize कर
सकता है। और साथ ही User friendly interface होने के कारण
इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
Secure
यह tool client side scripting से design
हुआ है। यानी आप अपने browser में ही इसे अपना
काम करवा सकते हो। आपके द्वारा upload की गई images
server पर upload नहीं होती। यह आपके browser
पर work करने के कारण सारी images सुरक्षित होती हैं।
Quickest and Easiest
साइज एडजस्ट करते वक्त आप सिर्फ कुछ मिनटों में
इसे एडजस्ट कर सकते हैं। और यह आसान होने से कुछ क्लिक के जरिए तुरंत डाउनलोड कर
सकते हैं।
No Skill Required
Pan card resize करने के लिए यह एक अच्छा tool
है, जो photo editing knowledge या अन्य technical knowledge के बिना resize करने में आपकी मदद करता है।
Good Quality
Resize किए गए pan photo, sign या documents
को आप कम size में अच्छी quality में download कर सकते हो, जिससे
कि वह साफ दिख सके।
कई बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त गलत तरह से
इमेजेस अपलोड करने से रिजेक्शन होने के चांस बढ़ जाते हैं। और यही पैन कार्ड
अप्लाई करते वक्त भी हो सकता है। इसीलिए इस Resizer Tool का इस्तेमाल करना ज़रूरी है।
NSDL और Utiittsl के अनुसार Pan Card के लिए अप्लाई करते वक़्त,नीचे दिए गए कुछ रिक्वायरमेंट की तरह इमेज अपलोड करनी चाहिए।-
NSDL या Utiittsl पर इमेज
अपलोड करते वक्त JPEG/JPG फॉर्मेट में अपलोड करनी चाहिए।
फोटो का साइज – Height = 3.5 सेमी और WIdth 2.5 सेमी (3.5 cm x 2.5 cm) इतना होना चाहिए।
साथ ही 200 DPI Resolution और Image का Size ज्यादा से ज्यादा 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
इस तरह इमेजेस अपलोड करने से रिजेक्शन के चांस कम रहते हैं।
Pan Card Photo, Signature या document को resize करने के लिए सबसे पहले आपको हमारे PAN Card Resizer Tool पर Visit करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए
स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1: Upload an Image
हमारे इस वेबपेज पर आने के बाद आपको नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी।
Image1
यहाँ Choose File पर
क्लिक करते हुए या फिर फोटो ड्रॉप करके आप फोटो अपलोड कर सकते हैं।
उसके बाद Next बटन इनेबल हो जाएगा। उस पर क्लिक करते हुए आप स्टेप 2
पर पहुँच जाएंगे।
स्टेप 2: Crop and Resize
आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी। आपको
अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी इमेज को क्रॉप कर लेना होगा और नीचे दिए गए Crop
बटन पर क्लिक करना होगा।
Crop बटन पर क्लिक
करने के बाद Next बटन Enable हो जाएगा। उस पर क्लिक करते हुए आप अगले स्टेप पर पहुँच जाएंगे।
स्टेप 3: Adjust and Download
Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको क्रॉप की हुई इमेज दिखाई
देगी। आप इसका Brightness, Contrast, और Zoom
Level आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
आवश्यकतानुसार सभी एडजस्टमेंट्स करने के बाद, आप
इमेज के नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करते हुए
इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments: