पैन कार्ड क्या है? Pan Card kya hota hai?
pan card kya hai?:-Pan Card जिसे हर व्यक्ति जो बैंक व्यवहार करते है, वह इसे जानते है। किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट जैसे की- Saving Account, Demat Account, FD Account या Current Account आदि, हर तरह के
अकाउंट से Pan Card को जोड़ा यानि लिंक
किया जाता है। फिर भी कई सारे लोग पैन कार्ड के बारे मैं समझ नहीं पाते। इसीलिए इस
लेख द्वारा हम पैन कार्ड के बारें में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
![]() |
pan card kya hota hai |
What Is Pan Card in
Hindi? Pan Card किसे कहते है?
Pan Card वह कार्ड होता है जिसपर Pan नंबर लिखा होता है। उसी के
साथ हमारे बारे में कुछ जानकारी दी जाती है। किसी भी बिज़नेसमैन या गवर्नमेंट
सर्विस करने वालों के लिए या बैंक से संबन्धित किसी भी काम को करने के लिए Pan Card आवश्यक होता है। Pan
नंबर यह एक यूआयडी (Unique Identification Number) नंबर होता
है, जिसमें 10-Digit Alphanumeric नंबर यानि अँग्रेजी अक्षर और नंबर का कोड होता
है। जो Income Tax Department द्वारा हमें
दिया जाता है। इसे आयडेंटीटी कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
इसकी शुरुआत Central Board Of Direct Taxes (CBDT) द्वारा जुलाई 1975 में हुई। Pan Card पर वक्ती या कंपनी का नाम जन्म तारीख और 10-Digit Alphanumeric होता है। और हमारी Photocopy भी लगाई जाती है।
पैन कार्ड के बिना बढ़े बढ़े बैंक ट्रैंज़ैक्शन और लोन से
संबन्धित कामों को नहीं किया जा सकता।
What is NSDL and UTIITSL in Hindi? NSDL और UTIITSL क्या है?
अगर पैन कार्ड से कोई प्रचलित हो तो उन्होने NSDL
के बारे में सुना ही होगा। NSDL(National Securities Depository Limited) यह
डिपॉज़िटरी है जो, Pan Card से संबन्धित सारे कामों को करती है। जैसे की- Pan Card एप्लिकेशन की सुविधाए, लाभार्थीयों को Pan से संबन्धित सेवाएँ देना,आदि। Income Tax डिपार्टमेंट के Pan से
जुढ़े कामों को NSDL के द्वारा किया जाता है। यह संस्था भारत
सरकार द्वारा अधिकृत है और 1996 से यह मुंबई में स्थित
है।
उसी तरह UTIITSL भी NSDL जैसे
ही काम करती है। UTIITSL का पूर्ण रूप “यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर एंड
टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड” यह है।
NSDL और UTIITSL इन दोनों में ज़्यादातर अंतर नहीं है। यह भी भारत सरकार द्वारा अधिकृत
कंपनी है और इसकी शुरुआत 1993 में हुई थी। NSDL और UTIITSL दोनों ही Pan से संबन्धित सारी सुविधाओं को प्रदान
करती है।
Importance of Pan Card in hindi- pan card की आवश्यकता क्यों होती है?
Pan कार्ड को एक Identity Proof भी माना जाता है। पैन कार्ड बैंक से संबधित
या पैसो से संबंधित सारे व्यवहारों के लिए के लिए इस्तेमाल होता है। साथ ही कुछ
अन्य क्षेत्रों में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बारे में हमने नीचे बताया
है–
जो भी हर साल Income Tax देते हैं
उन्हे इसके लिए पैन कार्ड अनिवारी होता है। इसका सबसे आवश्यक उपयोग Tax निकालने या अपनी जमा पर सही Tax लगाने के लिए होता
है। नहीं तो ज़्यादातर Penalty के रूप में ज्यादा Tax लगाया जा सकता है। इसीलिए Pan कार्ड आवश्यक है।
बैंक से संबन्धित कामों में
तो आपने इसे इस्तेमाल किया ही होगा। लोन लेते समय ज़्यादातर Pan Card अनिवार्य होता
है। उसे साथ-साथ एक ही दिन में ज्यादा पैसे भेजने का निकालने की सुविधा पाने के
लिए Pan Card जरूरी होता है। अगर आप और
Share Market से संबंध रखते हो तो इसके
लिए Pan Card अनिवार्य होता है यह तो
आपने जाना ही होगा। ताकि हम Demat Account शुरू कर सके और Trading या Investing कर सके।
प्रॉपर्टि खरीदने और बेचने
में भी Pan Card अनिवार्य होता
है। ज्यादा राशि में व्यवहार होने के इसे Pan के बिना नहीं
किया जा सकता है। चाहे वह किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टि हो।
Required Documents for applying pan card-
pan card अप्लाय करने के लिए आवश्यक डॊक्यूमेंटस
पैन कार्ड बनाने या apply करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की ही
जरूरत होती है। वैसे किस तरह का पैन कार्ड आप बना रहे हो उस बात पर डॉक्युमेंट्स
निर्भर करते है।
Individual पैन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
अगर आप खुद के लिए यानि
व्यक्तिगत पैन कार्ड के अप्लाई करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स की
जरूरत होती है।
Identity proof देने के लिए आप सरकार से अधिकृत हुए किसी भी डॉकयुमेंट जैसे की- आधार
कार्ड, मतदान कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस
आदि डॉक्युमेंट्स से apply कर सकते हो। उसके साथ ही एड्रैस
प्रूफ देने के लिए लाइट बिल या अन्य डॉकयुमेंट की जरूरत होती।
Business या Company पैन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स।
बिज़नेस, कंपनी या किसी फ़र्म के लिए जो पैन कार्ड
होता है, वह individual पैन कार्ड से
बहुत अलग होता है।
बिज़नेस या कंपनी
के लिए हम प्रोपरेटर के नाम से भी पैन कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए Proof of Identity और proof of address के लिए डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
Bank Account
क्रेडिट कार्ड
राशन कार्ड
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
ड्राइविंग लायसेंस
Voter आईडी कार्ड
डिपॉजिटरी खाता
डिग्री सर्टिफिकेट(मान्यता प्राप्त यूनिवरसिटि
से)
मेट्रीकेशन सर्टिफिकेट
Proof of Address-
डिपॉजिटरी खाता
लाइट बिल
क्रेडिट कार्ड
बैंक खाता
राशन कार्ड
Employer Certificate
पासपोर्ट
Voter
Property tax
assessment order
ड्राइविंग लाइसेंस
किराए की रसीद
टेलीफोन का बिल
बिज़नेस पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए FORM
49A एप्लिकेशन फॉर्म भरना होता है। FORM 49A यह भारतीय उमदेवारों या भारत में स्थित
कंपनियों के लिए होता है। इसके अलवा FORM 49AA यह भारत के भारत जो भी नागरिक हो या कंपनीया हो उनके लिए होता है।
आपको इन डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होता है, उसके लिए आपको उनकी साइज को बदलना और सही साइज में अपलोड
करने के लिए हमारे PAN Card Resizer टूल की ज़रूरत पड़ सकती। उससे आप आवश्यक
साइज में रीसाइज़ कर सकते हो।
.webp)
No comments: