Mutual Fund Kya Hai in Hindi
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपने पैसे की बचत करने में असमर्थ रहते हैं, तो कई लोग इन्वेस्टिंग द्वारा अपने पैसे को बढ़ाते हैं। कुछ लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो कुछ, प्रॉपर्टीज़ में। लेकिन ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड द्वारा अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं। वैसे कुछ लोगों को इसके बारे में ज्यादातर जानकारी नहीं होती। उनके लिए यह लेख फायदेमंद साबित होगा। इस लेख द्वारा हम म्युचुअल फंड क्या है? इसमें निवेश कैसे करें? इसके बारे में सारी जानकारी देखेंगे। जिससे म्यूचुअल फंड से जुड़े सवालों के जवाब आप जान सकें। तो चलिए जानते हैं।
![]() |
Mutual Fund Kya Hai in Hindi |
What is mutual fund in Hindi? म्युचुअल फंड का मतलब क्या होता है?
म्यूचुअल फंड यह इन्वेस्टिंग का एक तरीका है। म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है, जिसे कई सारे shares, Bonds, Securities और अन्य इन्वेस्टिंग करने के क्षेत्रों में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स द्वारा इन्वेस्ट किया जाता है। इस काम को एक्सपर्ट्स द्वारा किए जाने के कारण stocks या इन्वेस्टिंग का कोई अच्छा तरीका ढूंढने की झंझट से हमें राहत मिलती है। साथ ही, रिस्क कम रहता है। रिटायरमेंट के लिए कोई plan करते हो तो निवेश करने के लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसलिए ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में पसंद करते हैं।
Types of Mutual Fund in Hindi- म्यूचुअल फंड्स के प्रकार
Equity Funds- यह mutual fund का एक तरीका है, जिसमें इन्वेस्टर द्वारा मिले हुए funds को Stocks
या shares में इन्वेस्ट किया जाता है। फाइनेंशियल
एक्सपर्ट्स या शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स मार्केट रिसर्च द्वारा कुछ ऐसे Stocks
चुनते हैं जो पैसा बना सकते और जिसमें रिस्क कम हो। इसमें ज्यादा
प्रतिशत मात्रा में return आने के कारण ज्यादातर इन्वेस्टिंग
इसी क्षेत्र में की जाती है।
Debt Funds- इस प्रकार के funds में Equity Funds की तुलना में कम रिस्क मानी जाती है। यह निरंतर returns हमें देते हैं लेकिन returns की प्रतिशत मात्रा
थोड़ी कम होती है। Government securities, corporate bonds, commercial
papers, treasury bill इन जैसी securities में
debt fund इन्वेस्ट किया जाता है।
Index Funds- यह फंड्स Nifty 50, Sensex जैसे लोकप्रिय इंडेक्स
में निवेश किए जाते हैं। यह इंडेक्स की बाजार में मौजूद स्थिति के अनुसार returns
प्रदान करते हैं।
Hybrid Funds- इस प्रकार के म्यूचुअल फंड्स में रिस्क Debt Funds से
ज्यादा और Equity Funds से कम होती है। इसलिए हम यह कह सकते
हैं कि, यह Equity और Debt फंड्स का मिश्रण होता है। कम समय या ज्यादा समय के लिए भी आप इसमें निवेश
कर सकते हो। और यह भी एक अच्छा रिटर्न देने में प्रभावी साबित होता है।
SIP- यह म्यूचुअल फंड का सबसे लोकप्रिय प्रकार है जिसमें ज्यादातर निवेश किया
जाता है। SIP का मतलब “Systematic Investment Plan” होता है। SIPs में निवेश करने के बाद आपके बैंक
अकाउंट से पैसा निकालकर चुने हुए प्लान्स में निवेश किए जाते हैं। निरंतर निवेश
करते रहने के लिए यह अच्छा तरीका है।
Sector Funds- यह वह फंड्स होते हैं जो बिजनेस या अन्य सेक्टर्स में निवेश किए जाते हैं
जो पैसा बढ़ा सकते हों। इनमें टेक्नोलॉजी, Utilities, Healthcare, Finance,
Real Estate जैसे कंपनियां या क्षेत्र शामिल होते हैं जिनमें निवेश
किया जाता है।
Liquid Funds- अन्य म्यूचुअल फंड्स
जैसे ही यह भी कम रिस्क में रिटर्न दे सकती है। लिक्विड फंड में इन्वेस्ट ज्यादा
से ज्यादा समय तक पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न पाने की कोशिश करते हैं।
How to Earn from Mutual Funds? म्यूच्यूअल
फण्ड से पैसे कैसे कमाए?
म्यूचुअल फंड से पैसे कमाना थोड़ा जोखिम भरा होता है। लेकिन, सही तरह से
इन्वेस्ट करते हुए आप इससे पैसे बना सकते हो।
म्यूचुअल फंड्स वह होते हैं जो लोगों द्वारा कैपिटल (इन्वेस्ट की जाने वाली
राशि) जमा करते हैं और उन्हें सही जगह पर इन्वेस्ट करते हुए पैसे बनाते हैं।
एएमसी द्वारा कई सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स को म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने
के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनपर इन्वेस्टिंग पोर्टफोलियो
को हम देख सकते हैं।
ऑनलाइन केवाईसी करने के बाद आप आसानी से एएमसी पर अकाउंट खोल सकेंगे। उसके लिए
आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड की ज़रूरत होती है। और उन्हें सही साइज में रीसाइज़
करने के लिए आप हमारे "Pan Card Resizer" टूल
का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टिंग करके पैसे कमाना चाहते हो तो, सबसे पहले AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) पर
रजिस्ट्रेशन करना होता है। AMC पर हर तरह
के म्यूचुअल फंड्स आप ढूंढ सकते हो।
Advantages of Mutual Funds in Hindi- म्यूचुअल फंड का क्या फायदा है?
Affordable- म्यूचुअल
फंड्स में इन्वेस्टिंग कम से कम 100rs से शुरू की जा सकती है। कई सारे
नए इन्वेस्टर अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
सुरक्षितता- लंबे समय तक इन्वेस्टिंग करने
में म्यूचुअल फंड सेफ हैं। हां लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित कहना गलत होगा। क्योंकि
बाज़ार कई बार ऊपर नीचे होता रहता है साथ ही, ब्याज और
महंगाई भी बदलती रहती है।
Higher Returns- अगर आप
ज्यादातर इन्वेस्टिंग FD या कई और इन्वेस्ट करते हो तो
कई सारे प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स द्वारा यह कहा जाता है कि, म्यूचुअल
फंड्स द्वारा आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है। ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से
हम अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं।
Automatically Payments- फिलहाल
म्यूचुअल फंड्स में पेपरलेस काम होने के कारण, हर पेमेंट्स
हम ऑटोमेशन पर डाल सकते हैं। जिससे कि समय पर ही पेमेंट्स हो सके और पेनल्टीज़ और
एक्स्ट्रा चार्जेस से बच सके।
Advisors Supports- म्यूचुअल फंड
एडवाइजर द्वारा जरूरत के वक्त हम सलाह ले सकते हैं। जिन्हें हर तरह के फंड्स के
बारे में अधिक ज्ञान होता है। जो इन्वेस्टिंग में रिस्क कम करने में हमारी मदद कर
सकते हैं।
Disadvantages Of Mutual Funds in Hindi- म्यूचुअल फंड के नुकसान
Fluctuating- मार्केट के
हिसाब से रिटर्न आने के कारण, हमारे पैसों पर रिटर्न्स हर
वक्त एक जैसा नहीं आ सकता। यह नेट एसेट वैल्यू और इस जैसे कई टर्म्स पर निर्भर
करता है।
Lack Control- प्रोफेशनल
एक्सपर्ट्स द्वारा इसे हैंडल किए जाने के कारण हमें इस पर ज्यादा कंट्रोल नहीं
मिलता। हम यह नहीं कह सकते कि हमारे द्वारा पैसों को कहां इन्वेस्ट किया जा सके।
Market risk- कई बार
बाज़ार ऊपर नीचे होने के कारण, यह शेयर मार्केट की तरह काम
करता है इसके कारण, कुछ नुकसान भी हमें सहना पड़
सकता है।
Complexity- ज्यादातर
लोगों को म्यूचुअल फंड किस तरह से काम करता है? यह नहीं पता
होता। इसीलिए, इसे समझाना उन्हें मुश्किल लगता
है। और यही कारण है कि ज्यादातर लोगों को इसमें इन्वेस्ट करने में डर लगता है।
तो दोस्तों इस तरह हमने म्यूचुअल फंड क्या होता है? इसके बारे
में जाना है। आप इसमें किस तरह इन्वेस्टिंग कर सकते हो और इसके फायदे साथ ही साथ
नुकसान कौनसे हैं यह भी हमने जाना है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे
जरूर शेयर करें। धन्यवाद!
No comments: